ऑनलाइन योग शिविर के 7वें दिन हजारों लोगों लिया योग का प्रशिक्षण; अतिरिक्त पुलिस पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी ने जुड़कर किया प्रेरित।
एक आईना भारत
अजमेर। अजमेर रेंज पुलिस, रक्तकोष फाउंडेशन एवं इनाया फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ऑनलाइन योग शिविर 'करें योग; रहें नीरोग' में सातवें दिवस के प्रशिक्षण में हजारों की संख्या में पुलिसकर्मियों एवं आम नागरिकों ने योग एवं प्राणायाम का प्रशिक्षण प्राप्त किया। शिविर में प्राकृतिक चिकित्सक एवं योगाचार्य कपिल चौधरी 31 मई से 12 जून, 2021 तक प्रतिदिन प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक रक्तकोष फाउंडेशन के फेसबुक पेज़ पर लाइव होकर योग एवं प्राणायाम प्रशिक्षक दे रहे हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी ने ऑनलाइन योग शिविर से जुड़कर 'टॉक ऑन योगा एंड हेल्थ केअर' विषय पर संवाद करते हुए अजमेर पुलिस के महानिरीक्षक एस. सेंगाथिर, रक्तकोष फाउंडेशन एवं इनाया फाउंडेशन की इस पहल को प्रेरणादायक और कोरोना काल में स्वास्थ्य के लिए उपयोगी बताया। इस शिविर में आज प्रातः 8 बजे पुलिस अधीक्षक अजमेर जगदीश चंद शर्मा जुड़कर योग की स्वास्थ्य औऱ फ़िटनेस में उपयोगिता विषय पर अपने अनुभव साझा करेंगे।
Tags
Ajmer