एक आईना भारत
विक्रम इन्दा ने लगवायी वेक्सिन
जोधपुर बालेसर। क्षेत्र में कोराना जैसी महामारी की समस्याओं का समाधान करते हुए आर्मी ब्वॉय विक्रमसिंह इंदा जलंधर नगर बालेसर निवासी ने कोविडचिल्ड वेक्सिन लगवाई इंदा ने बताया डरे नहीं घबराएं नहीं वैक्सीन लगाएं मास्क लगाकर रखें कोविड-19 की पालना करें इंदा ने इस वेसिक महामारी में आम जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर विशेष सहयोग प्रदान किया इंदा ने कहा कि अफवाह पर ध्यान नहीं दें ज्यादा से ज्यादा संख्या में वैक्सीन लगवाए डॉ राजेंद्र गर्ग ने बताया कि बालेसर में 600 वैक्सीन लगी इस मौके पर डॉ राजेंद्र गर्ग, डॉ महेंद्र कछवाह सिएचओ क्रांति शर्मा, सिएचओ उमरावसिंह, नर्सिंग स्टाफ प्रेमसिंह, कम्प्यूटर ऑपरेटर भोमसिंह, लक्ष्मणसिंह, ग्रामीण पेंपसिंह, कुलदीपसिंह, दौलतसिंह, राहुल सिंह, छोटूसिंह, भूपेंद्र सिंह, गुलाबसिंह आदि उपस्थित थे।
Tags
balesar