अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आहोर के विद्यालय में किया योगाभ्यास
एक आईना भारत /
आहोर
स्थानीय विधालय राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मेघवालों का वास आहोर में सोमवार को अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए विधालय में योग गतिविधियों के अन्तर्गत सामान्य योग अभ्यास क्रम किया गया है और सभी स्टाफ ने संकल्प लिया की हमें अपने मन को हमेशा संतुलित रखना है इसमें ही हमारा आत्मविकास समाया है मैं खुद के प्रति , कुटुम्ब के प्रति समाज और विश्व के प्रति शान्ति आनंद और स्वास्थ्य के प्रचार के लिए बद्ध हू ।इस अवसर पर संस्था प्रधान सुरेन्द्र सिंह चम्पावत अमृता सोनी , गीता देवी , प्रकाश कुमार माली नरेन्द्र नागर , बुद्धि प्रकाश गीतेश शर्मा एवं कई लोग उपस्थित रहे
Tags
ahore