एएनएम राठौड़ कोरना पीएससी में वाटर कूलर भेंट किया
एक आईना भारत/बम्बोर
कोरना पीएससी में कार्यरत एएनएम अनीता परिहार उनकी परिवार की तरफ से कर्म भूमि कार्यस्थल पर वाटर कूलर भेट किया जिससे पीएससी मैं मरीजों को कर्मचारियों को पानी की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा | चिकित्सा विभाग डॉ शिखा शर्मा व मोनिका चौधरी ने अनीता परिहार एवं करणसिह परिहार का आभार व्यक्त किया इस दौरान एएनएम सरिता चौधरी, प्रीति, शकुंतला चौहान, सुमन गुर्जर , पिंकी, डीईओ दुर्गेश सेन , अनिल कुमार सहित स्टाफ मौजूद रहे।
Tags
bambore