थाना बागरा द्वारा 01 आरोपी को किया गिरफ्तार
जालौर श्यामसिंह जिला पुलिस अधीक्षक जालोर के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत डॉ . अनुकृति उज्जैनिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , जालोर एवं हिम्मतसिंह वृताधिकारी वृत्त , जालोर के सुपरविजन में तेजुसिंह थानाधिकारी बागरा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आज दिनांक 11.06.2021 को सुबह खास मुखबिर से मिली ईत्तला पर कार्यवाही करते हुए सरहद भेटाला में भेटाला से पहले नबी जाने वाले कच्चे रास्ते पर नाकाबंदी कर एक सिल्वर कलर की ईनोवा कार नम्बर आरजे 19 युसी 3663 को रूकवाकर चैक की गई तो उसमें बिना लाइसेंस व परमिट के अवैध शराब के 114 कार्टून भरे हुए मिले जिनको बरामद कर आरोपी आसिफ उर्फ आशु खां पुत्र जलाल खां , जाति मोयला मुसलमान , उम्र 28 वर्ष , निवासी हाडेतर थाना सांचौर को गिरफ्तार किया जाकर शराब परिवहन में प्रयुक्त कार ईनोवा को जब्त कर मुलजिम के विरूद्ध आबकारी अधिनियम में प्रकरण दर्ज किया गया । अभियुक्त से शराब खरीद फरोख्त सम्बध में अनुसंधान किया जा रहा है ।
Tags
jalore