चेतना संस्थान ने कोरना पीएचसी में 2 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेट फोटो सहीत




चेतना संस्थान ने कोरना पीएचसी
में  2 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेट फोटो सहीत

एक आईना भारत/बम्बोर

ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान ने कोरना पीएसी में दो ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर भेट किए वैश्विक बीमारी कोर्णाक को देखते हुए हर तरफ भामाशाह के कदम बढ़ रहे हैं इसी के तहत कोरना पीएससी में भी दो ऑक्सीजन भेट की आर.एम.आर.एस पीएससी कोरना के सदस्य ठाकुर गुमानसिंह राठौड़  ,पीएसी स्टाफ व ग्रामीणों ने ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान का आभार व्यक्त किया इस दौरान सीनियर नर्सिंग ऑफिसर राजेंद्र प्रसाद स्टाफ मौजूद रहे . I
और नया पुराने

Column Right

Facebook