पुलिस थाना करड़ा द्वारा खारा हत्या प्रकारण में मुख्य आरोपी की किया गिरफ्तार
जालौर श्यामसिंह जिला पुलिस अधीक्षक जालोर के निर्देशानुसार जिले में गंभीर प्रवृत्ति के अपराध में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत दशरथसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , सांचोर एवं रतनलाल वृताधिकारी वृत रानीवाड़ा के निकटतम सुपरविजन में अवधेश सान्दू थानाधिकारी करड़ा मय जाब्ता द्वारा पुनमाराम विश्नोई निवासी खारा की हत्या के सम्बंध में दर्ज प्रकरण सं . 37/2021 धारा 147 , 148 , 149 , 323 , 324 , 307 , 302 , 452/120 बी भादसं . में आज दिनांक 11.06.2021 को कार्यवाही करते हुए मुखबीर की सहायता से सरहद बिछावाडी शराब ठेके के पास से प्रकरण के मुख्य आरोपी मांगीलाल पुत्र पीराराम जाति विश्नोई निवासी खारा को घटना में प्रयुक्त वाहन बोलेरो कैम्पर सफेद रंग रजि ० नं RJ 04 GA 8183 के साथ गिरफ्तार किया गया । इस प्रकार प्रकरण में अब तक मुख्य आरोपी सहित 07 आरोपीयों को गिरफ्तार किया जा चुका है । घटना में शरीक अन्य आरोपीयों की तलाश जारी है ।
Tags
jalore