जालौर वासियों के लिए राहत भरा रहा शनिवार को एक भी केस दर्ज नहीं सभी नेगेटिव




जालौर वासियों के लिए राहत भरा रहा शनिवार को एक भी  केस दर्ज नहीं सभी नेगेटिव 

जालौर जिले में कोरोना की दूसरी लहर से लगातार राहत मिल रही है. आज शनिवार के आंकड़ों के अनुसार मिली जानकारी के अनुसार शनिवार प्राप्त 567 की रिपोर्ट में सभी 567 नेगेटिव प्राप्त हुआ है । जिसके कारण अब जालौर में शनिवार को दूसरी लहर में पहली बार ऐसा हुआ है कि जालौर जिलें में एक भी नया केस देखने को नहीं मिला जिससे शनिवार का दिन जालौर वासियों के लिए राहत भरा मिला । जिससे जालौर प्रशासन ने राहत रहते हुए बताया कि जालौर जिले में एक भी कोरोना मरीज़ नहीं मिलने से जालौर वासियों के लिए शनिवार का दिन खुशी का दिन है । फिर भी इन दिनों में लोगों को सतर्क रहने की बहुत ही जरूरी है । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि शनिवार को प्राप्त रिपोर्ट में 567 में सभी 567 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई हैं। जिले में कोरोना पॉजीटिव की संख्या 10249 हो गई है। इनमें से 10134 स्वस्थ हो चुके है। विभाग की ओर से अब तक 2 लाख 85 हजार 545 सैम्पलों की जांच की गई है, जिनमें से 2 लाख 74 हजार 354 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। जिले में एक्टिव 39 केस  है।
और नया पुराने