*वरिष्ठ अध्यापक भर्ती 2018 :- त्यागपत्र से रिक्त हुए पदो को प्रतीक्षा सूची से भरे*
प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों ने सरकार से माँग की हैं कि राज्य सरकार द्वारा वरिष्ठ अध्यापक भर्ती 2018 व स्कूल व्याख्याता भर्ती 2018 एक साथ में निकाली गई थी तथा दोनों भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद सरकार द्वारा वरिष्ठ अध्यापक के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को पहले नियुक्ति दी गई तथा उसके बाद स्कूल व्याख्याता के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी गई, जिसके करण वरिष्ठ अध्यापक चयनित अभ्यर्थियों ने त्यागपत्र देकर स्कूल व्याख्याता के पदों पर नियुक्ति ले ली जिस कारण से वरिष्ठ अध्यापक के हजारों पद पुन: खाली हो गए। इस सम्बन्ध में बेराजगार संघर्ष समिति के सदस्यों द्वारा पहले भी आग्रह किया गया था कि स्कूल व्याख्याता चयनित अभ्यार्थियों को पहले नियुक्ति दी जायें जिससे भर्ती प्रक्रिया में कोई विसंगतियां पैदा न हो। साथ ही समिति के सदस्य रावल गर्ग उटाम्बर, कोशला राम , धोला राम, प्रेमदान आदि ने भी ज्ञापन देकर 1352 त्याग पत्रित पदों पर वेटिंग निकालने की मांग की वहीं शेरगढ़ विधायक मीना कंवर राठौड़ ने भी मुख्यमंत्री नाम ज्ञापन जारी किया
*कई राज्यों में ऐसा है नियम* :- जैसे मध्यप्रदेश, हरियाणा, छत्तीसगढ़, दिल्ली आदि राज्यों में नियुक्ति के 1 वर्ष के अन्दर अगर त्यागपत्र देते हैं तो वह पद प्रतीक्षा सूची से भरा जाता है लेकिन राजस्थान में यह नियम लागू क्यों नहीं है
Tags
rajsthan news