वैक्सीन की डोज लगाने के लिए डोर टू डोर वैक्सीनेशन अभियान।




एक आईना भारत
पाली सिटी,

वैक्सीन की डोज लगाने के लिए डोर टू डोर वैक्सीनेशन अभियान।

पाली सिटी, जिला कलक्टर अंश दीप ने कहा कि आमजन की जागरूकता व सतर्कता के कारण कोरोना के केस लगातार कम हो रहे है। विशेषज्ञ आशंका जता रहे है कि कोरोना की तीसरी लहर भी आ सकती है। ऐसे में कोरोना से बचने के लिए टीका लगवाने की महत्ती आवश्यकता है। जिला स्तर पर वैक्सीनेशन की समीक्षा के दौरान पाया गया है कि शहरी क्षेत्र में 45प्लस आयुवर्ग में 65 प्रतिशत वैक्सीनेशन हुआ है। अब इसे बढ़ाने की आवश्यकता है। 
जिला कलक्टर शनिवार सवेरे अपने निवास पर नगरीय क्षेत्र के 45प्लस आयुवर्ग के लोगों को वैक्सीन की डोज लगाने के लिए डोर टू डोर वैक्सीनेशन अभियान की शुरूआत के मौके पर संबोधन दे रहे थे। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में वैक्सीनेशन का प्रतिशत कम रहने के कारणों का पता लगाने के लिए जिला प्रशासन ने सर्वे करवाया था। इस सर्वे में सामने आया कि जिले के कुछ क्षेत्रों में 45 प्लस आयुवर्ग का वैक्सीनेशन अच्छा हुआ है, जबकि कुछ क्षेत्र इसमें पिछड़ रहे है। जिन क्षेत्रों में वैक्सीनेशन कम हो रहा है, वहां यूपीएचसी की दूरी या लोगों में शंका कारण सामने आए है। 
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की कोशिश है कि लोगों को उनके घर के नजदीक वैक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। इसके लिए डोर टू डोर वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया जा रहा है। नगर निकाय ने इसके लिए पांच वाहन उपलब्ध करवाए हैं, जो बीएलओ की ओर से करवाए गए सर्वे वाले क्षेत्रों में पहुंचकर वैक्सीनेशन से वंचित लोगों का टीकाकरण करेंगे। बीएलओ की ओर से तैयार की गई वैक्सीनेशन से वंचित लोगों की सूची तथा मतदाता सूची के आधार पर वैक्सीन की डोज लेने से वंचित रहे लोगों को प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन की डोज लगाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का मकसद है कि पाली शहरी क्षेत्र में वैक्सीनेशन से वंचित 45 प्लस आयुवर्ग के लोगों का जल्द से जल्द टीकाकरण हो। पाली शहरी क्षेत्र के साथ आगामी दिनों में ग्रामीण क्षेत्र के रिमोट एरिया तथा हेल्थ सेंटरों से दूरी वाले स्थानों पर भी ऐसा ही अभियान चलाकर आमजन को उनके नजदीक में ही वैक्सीन की डोज लगवाने की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
पाली प्रदेश का पहला ऐसा जिला है, जहां डोर टू डोर वैक्सीनेशन अभियान की शुरूआत की गई है। जिला कलक्टर अंश दीप के इस नवाचार की जिले के प्रभारी मंत्री साले मोहम्मद ने भी सराहना की है। गौरतलब है कि कोरोनाकाल में पाली जिला प्रशासन की ओर से किए गए त्वरित फैसलों व दूरदर्शी निर्णय की बदौलत कोरोना महामारी जिले में व्यापक रूप से प्रसार नहीं कर पाई। साथ ही, चिकित्सा संसाधनों में कोविड मरीजों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो पाई। जिला प्रभारी मंत्री ने समीक्षा बैठकों में जिला प्रशासन के इन फैसलों को सराहा है।
जिला कलक्टर ने इस मौके पर डोर टू डोर वैक्सीनेशन के लिए पांच मेडिकल वाहनों तथा पांच जागरूकता रथों को कलक्टर निवास से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उपखंड अधिकारी देशल दान, नगर परिषद के आयुक्त बृजेश राय, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी रफीक कुरैशी, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी वेद प्रकाश आशिया समेत नगर परिषद, चिकित्सा विभाग एवं जिला प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
और नया पुराने