नाबालिग से बलात्कार के विरोध में गोगादेव समाज, सरकारी विद्यालय के सभी शिक्षकों की जाँच की माँग



एक आईना भारत/बम्बोर
नाबालिग से बलात्कार के विरोध में गोगादेव समाज, सरकारी विद्यालय के सभी शिक्षकों की जाँच की माँग


सेखाला के गोगादेव मंदिर ट्रस्ट में बैठक आयोजित, मुख्यमंत्री गहलोत के नाम सौंपा ज्ञापन, फ़रार आरोपी की गिरफ़्तारी की माँग।

सेखाला.  सेखाला के धीरपुरा गाँव की एक सरकारी विद्यालय में छठी कक्षा की नाबालिग बच्ची के साथ बलात्कार के विरोध में शनिवार को गोगादेव समाज की बैठक आयोजित हुई। सेखाला मंदिर संस्थान में हुई बैठक में 13 वर्षीय बालिका के साथ दरिंदगी करने वाले दोनों शिक्षकों को गिरफ़्तार करने के साथ ही प्रकरण की निष्पक्ष जाँच करने को लेकर कमांडर गायडसिंह भूंगरा  व माधोसिंह तेना के नेतृत्व में समाज के प्रबुधजनो ने पीसीसी  सदस्य उम्मेदसिंह राठौड़ को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा। कमांडर गायडसिंह भूंगरा ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कि बलात्कार प्रकरण में फ़रार आरोपी को जल्द गिरफ़्तार करने के साथ ही अनुसंधान अधिकारी बदलने, विद्यालय के सभी शिक्षकों की भूमिका की जाँच करने, मामले की त्वरित सुनवाई फ़ास्ट ट्रेक कोर्ट से करवाने, निलम्बित दोनों शिक्षकों को बर्खास्त करने करने की माँग की। बैठक में पीसीसी सदस्य उम्मेदसिंह राठौड़ ने कहा की स्कूल में नाबालिग से बलात्कार प्रकरण सभ्य समाज को कलंकित करने वाला कृत्य है। उन्होंने दरिंदगी करने वाले शिक्षकों को कठोर सजा दिलवाने की बात कही। इस मौक़े पर माधोसिंह तेना, जबरसिंह रायसर,  करणसिंह धीरपुरा, भगवानसिंह तेना, कँवरसिंह केतु मंदा, दुर्गसिंह तेना, नाथूसिंह केतु कल्ला, इंद्रसिंह टिम्बड़ी, उम्मेदसिंह केतु कल्ला, अनोपसिंह सेखाला, मोहनसिंह खिरजा, कानसिंह भूंगरा, अर्जुनसिंह नाहरसिंह नगर गिरधारीसिंह धीरपुरा सहित कई समाजबंधु मौजूद रहे।
और नया पुराने