डीआइएलआरएमपी योजना के तहत अब पूरा जालोर जिला हुआ ऑनलाइन
जालोर राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार डीआइएलआरएमपी योजनान्तर्गत चितलवाना तहसील को अधिसूचित किये जाने पर अब पूरा जालोर जिला ऑनलाइन हो चुका है। जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार डीआइएलआरएमपी (डिजिटल इण्डिया लैण्ड रिकॉर्डस मॉडर्नाइजेशन प्रोग्राम) योजनान्तर्गत जिले की चितलवाना तहसील को भी ऑनलाइन अधिसूचित किये जाने पर अब इस योजना में जिले की सारी तहसीलें ऑनलाइन हो चुकी है जिससे काश्तकारों के ऑनलाइन नामान्तरकरण खोले जा सकेंगे तथा अपना खाता वेबसाइट से जमाबंदी एवं नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध हो सकेंगे।
Tags
jalore