ओम बन्ना टाइगर फोर्स विकास कमेटी से जुड़े सभी लोगों का भगवान भला करे-लुणाराम सांसी





एक आईना भारत

ओम बन्ना टाइगर फोर्स विकास कमेटी से जुड़े सभी लोगों का भगवान भला करे-लुणाराम सांसी

जोधपुर। कोलायत इस कलयुग में आज भी ऐसे लोग हैं इंसानियत के नाते मानव जीवन का फर्ज निभाते हैं वैसे देश में सैकड़ों संगठन संस्थाएं हैं लेकिन जरूरतमंदों की सहायता 36 कोम को साथ लेकर चलना रक्तदान कन्यादान अन्य सेवाभावी कार्य में हमेशा सक्रिय रूप से श्री ओम बन्ना टाईगर फोर्स विकास कमेटी नंबर एक पर कार्य कर रही है कोलायत क्षेत्र के खारिया निवासी मुलाराम सांसी परिवार जो बहुत ही जरूरतमंद है उन्होंने एक सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर ओम बन्ना टाइगर फोर्स विकास कमेटी से व संगठन के संस्थापक माधुसिंह ऊदट से शादी में सहयोग करने की मांग की थी कमेटी के सार्वजनिक निर्णय से 36 कोम के भामाशाहों ने तीन बच्चियों का कन्यादान करने का निर्णय लिया जब मायरे के रूप में ओम बन्ना टाइगर फोर्स विकास कमेटी द्वारा शादी की पूरी सामग्री बच्चियों को  भेंट रुपी पलंग अलमारी कुलर व समस्त समान व  शादियों में  खाने की व्यवस्था सब सुविधा ओम बन्ना टाइगर फोर्स विकास कमेटी द्वारा समय से पहले उपलब्ध करवाई ! लॉक डाउन की वजह से शादी की तारीख अभी तक फिक्स नहीं की लेकिन सहयोग के रूप में कमेटी ने अपना वादा निभाया संगठन के संस्थापक माधु सिंह ऊदट ने उनके घर पहुंच कर सामान सुपुर्द किया उदट ने बताया कि संगठन हमेशा 36 कोम के लिए जरूरतमंद परिवारों के लिए तत्परता से तैयार रहता है इस संगठन में जाति विशेष से नहीं इंसानियत के नाते सेवा भावी लोग जुड़े हुए जिनका उद्देश्य सिर्फ सेवा ही है इस कमेटी से जुड़े युवा साथी प्रति महीने न्यूनतम ₹100 का सहयोग कमेटी को देते हैं उन्हें सहयोग से ओम बन्ना टाइगर फोर्स विकास कमेटी लगातार बहुत ही अच्छा कार्य कर रही है सांसी परिवार के मुखिया मूलाराम ने बताया किहमारे लिए भगवान ने फरिश्ते भेजें जो ओम बन्ना टाइगर फोर्स विकास कमेटी टीम के रूप में हमने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि हमारी बच्चियों की भी शादी इस प्रकार से होगी या हम बच्चों को कुछ देने में सक्षम होंगे असंभव काम संभव हुआ है भगवान ने हमारी फरियाद सुनी देवता रूपी युवा साथी गण मिलकर हमारे परिवार की मदद की मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा सपना पूरा हो रहा है ।
और नया पुराने