एक आईना भारत/बम्बोर
*कारगिल शहीद दुर्गाराम भूंकर की स्मृति में विशाल रक्तदान शिविर आज*
कारगिल शहीद दुर्गाराम भूकर की स्मृति में विशाल रक्तदान शिविर । 12 जून 2021 शनिवार को शिवनगर घेवड़ा के शहीद दुर्गाराम उच्च प्राथमिक विद्यालय भंकरो की ढाणी शिवनगर में कारगिल शहीद दुर्गाराम की स्मृति में ग्रामिण आंचल के युवाओं और गणमान्य नागरिकों के द्वारा कोरोना काल में रक्त की कमी को देखते हुए विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा । इसमें घेवड़ा शिवनगर धोलियानगर बड़ला बासनी चेराई बाना का बास पांचला एवं आसपास के गांवों के युवाओं आह्वान है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारकर इस शिविर में अपना योगदान दें । यह शिविर रक्तवीर मानव सेवा संस्थान जोधपुर के सहयोग से आयोजित किया जाएगा
Tags
bambore