ढारिया में योग दिवस का किया आयोजन
करो योग- रहो निरोग का योगेश सिंह ने दिया संदेश
एक आईना भारत /
खरोकडा / आज 7 वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय , ढारिया में योग दिवस का आयोजन किया।करो योग- रहो निरोग का संदेश देते हुए स्टॉफ सदस्यों ने योग एवं प्राणायाम किए तथा अभिभावकों एवं विद्यार्थियों ने उत्साह से अपने अपने घरों पर किए।इस अवसर पर प्रधानाचार्य कुंवर योगेश सिंह राठौड़ ने विभिन्न प्राणायामों एवं आसनों के लाभ और उनकों करने का तरीका बताया तथा प्रतिदिन करने का आग्रह किया।
सातवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विद्यालय परिसर में 21 पौधे लगाए गए।
विद्यालय परिवार का इस बार लक्ष्य है कि प्रत्येक जनप्रतिनिधि से कम से कम 11 वृक्ष लगवाएं जाएं इस की शुरुआत आज से की गई।इस अवसर पर सुमित्रा राजपुरोहित रानी पंचायत समिति सदस्य , अभिभावक रुप सिंह एवं चुन्नू बा , पूर्व छात्राएं मनीषा और भावना , व्याख्याता गेनाराम , व्याख्याता आशीष , वरिष्ठ अध्यापक प्रतिभा , मगाराम , संदीप , सुनिता , विनोद , शा.शि.रामप्रसाद , अध्यापक मूलाराम, देवीलाल , रुगाराम , विक्रम और कनिष्ठ सहायक शक्ति सिंह उपस्थित रहे।
Tags
khrokda