सत्ता हासिल होते ही भूल गए गाय को :भवानी सिंह

सत्ता हासिल होते ही भूल गए गाय को :भवानी सिंह 

एक आईना भारत /


खरोकडा : बाली उपखंड बीजापुर गौ रक्षा प्रमुख भवानी सिंह राजगुरु ने ओम  मुंडेल का समर्थन किया राजगुरु ने बताया कि जो सरकार हिंदुत्व गौ रक्षा के नाम पर सत्ता में आई वो अपना किया गया वादा भूल गई ।देश में प्रतिदिन गौ तस्करी गौ हत्या होरही है साथ ही गायो की हजारो एकड़ गौचर भूमि पर भू माफियो द्वारा अवैध अतिक्रमण कर रखा जिसके बचाव में कई राजनीति दल उन्हें पनाह दे रहे है ,गौ माता के सम्मान रक्षा के लिए भजन गायक परम् गौ भक्त ओम  मुंडेल के द्वारा 7 नवंबर को दिल्ली में होने वाले आंदोलन में ज्यादा से ज्यादा गौ भक्तो धर्म प्रेमियों का आव्हान किया गया जिसमें भाग लेकर आवाज उठाई जाएगी ।राजगुरु स्वम पिछले 5 वर्षों से गौचर भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाने को लेकर संघर्ष कर रहे है पर स्थानीय नेता द्वारा प्रसासन पर पूरा  दबाव है जिससे प्रसासन कार्यवाही करने में असमर्थ है  ,सरकार अपने वादे को निभाए अन्यथा सड़को पर गौ भक्तो को अब आने से कोई नही रोख सकता ,,गौ माता के सम्मान में अब घर घर से गौ भक्त निकलेंगे।
और नया पुराने