भीनमाल जैन संघ की ओर से धानसा में ऑक्सीजन कंस्लट्रेटर व चिकित्सा सामग्री भेंट





भीनमाल जैन संघ की ओर से धानसा में ऑक्सीजन कंस्लट्रेटर व चिकित्सा सामग्री भेंट 

जालोर/धानसा। जिले के मोदरान के निकटवर्ती गांव धानसा में भीनमाल जैन संघ के ऑक्सीजन फ़ॉर आल मिशन के तहत मंगलवार को जसवंतपुरा तहसील के  धानसा  गांव स्थित राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को ऑक्सीजन कंस्लट्रेटर व अन्य चिकित्सकीय सामग्री भेंट की गई। यह सामग्री दीपचंद सोहनराज जी कटारिया संघवी पुणे   के सौजन्य से उपलब्ध करवाई गई। इस अवसर पर धानसा के समाजसेवी सुखराज कबदी , भीनमाल जैन संघ के पृथ्वीराज कावेदी, कन्हैयालाल खंडेलवाल, चिकित्सालय के प्रभारी डॉ अमर धनकड़, उप सरपंच लालसिंह, गणपतसिंह, महावीर प्रसाद शर्मा, कोलसिंह, मालमसिंह, जितेंद्र कुमार, कैलाश कुमार, जवानाराम, सांवलाराम रितेश कुमार आदि उपस्थित थे। 
ज्ञात रहे कि कोराना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए गांव गांव में ऑक्सीजन व्यवस्था सुनिच्छित करने के उद्देश्य से भीनमाल जैन संघ के महासचिव मुकेश वर्धन द्वारा जिले की तीन तहसीलों के स्वास्थ्य केंद्रों पर  हर समय ऑक्सीजन उपलब्ध करवाने की योजना के अंतर्गत आज मोदरान से श्री गणेश किया गया और धानसा में भी चिकित्सा सामग्री भेट की गई। भीनमाल जैन संघ की ओर से आश्वाशन दिया गया कि मानव जीवन बचाने के लिए हर संभव मदद के प्रयास किये जायेंगे।
और नया पुराने