भेड़ के बच्चे पर कुदरत से प्रदर्शित चांद-तारा होने के कारण 1.50 लाख तक लगी बेचने की बोली




एक आईना भारत

भेड़ के बच्चे पर कुदरत से  प्रदर्शित चांद-तारा होने के कारण 1.50 लाख तक लगी बेचने की बोली

आगामी बकरा ईद त्यौहार को देखते हुए किसान और अधिक भावों में बेचने को आतुर।

कुचामन सिटी। कुचामण सिटी के निकटवर्ती ग्राम पंचायत घाटवा, खोरण्डी के पास ग्राम खोरण्डा में किसान भानाराम रावत  9460752380 जो पैसे से किसान है।पशुपालन व कृषि का कार्य करता है।अपने घर पर कई भेड़-बकरियों को पालकर अपने परिवार का गुजारा चलाता है।आगामी बकरा ईद के त्यौहार को देखते हुए घर पर अच्छी किस्म की भेड़-बकरों की रखवाली करते हुए पिछले दिनों देखने मे आया कि घर पर उनके पास एक ऐसा भेड़ का बच्चा भी है जिस पर कुदरत के करिश्मे के कारण चांद व तारा अंकित है।ये बकरा ईद के त्यौहार को देखते हुए मुस्लिम समुदाय के लोग इसको काफी  शुभ मानते है।इसको खरीदने के लिये कई बार वाजिब भावों से भी अधिक बोली लगने से ऊंचे भावों में बिक जाते है।किसान भानाराम ने बताया कि मैने मेरी मेहनत से इनका पालन पोषण किया है। बकरा ईद पर अब अच्छे भाव मिले तभी इसको बेचने के लिये प्रयास करेंगे।वैसे जानकारी के अनुसार बता दे कि इस भेड़ के बच्चे पर व्यापारियों ने अभी तक चांद-तारा होने के कारण इसको खरीदने के लिये करीब 1.50  लाख तक बोली लगा दी है।फिर भी किसान चाहता है कि और अच्छे भाव मिले।
और नया पुराने