पर्यावरण बचाने के लिए किया पौधरोपण




पर्यावरण बचाने के लिए किया पौधरोपण

जयपुर(निस):-जयपुर के नव जाग्रति मंच झोटवाड़ा  द्वारा मंजू शर्मा निवर्तमान चेयरमैन एवं  पार्षद नगर निगम जयपुर के नेतृत्व में पर्यावरण को बचाने के लिए जाग्रति विद्या मंदिर प्रांगण और खेल मैदान में पौधा रोपण अभियान चलाया गया जिसमें विभिन्न प्रकार के छायादार पौधे लगाए गए।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सालासर वाटिका विकास समिति के अध्यक्ष  नरेन्द्र भूषण सिंह,समाज सेवी राजेन्द्र शर्मा,पार्षद लादू राम दुलारीया, शंकर सिंह खंगारोत,महेश अग्रवाल,राजेश चौधरी,आलोक अग्रवाल,हवा सिंह बुगलिया,प्रशांत शर्मा,लियाकत खान,राजेश गुर्जर सहित अन्य ने पौधे लगाए।
और नया पुराने