घर-घर जाकर मास्क देकर तथा सेनेटाइजर करके कोरोना के प्रति किया जागरूक ।
एक आईना भारत
आहोर
आदर्श विद्या मंदिर माधोपुरा के तत्वाधान में प्रधानाचार्य जयंती लाल प्रजापत ने विद्या मंदिर के अभिभावकों बच्चों को कोरोना के प्रति बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया । मास्क बांटकर , हाथों को सेनेटाइज कर तथा गन टेम्प्रेचर , ओक्सो मीटर से चेक करके उनको सफाई का महत्व बताया प्रधानाचार्य के पहल से बच्चों को घर-घर जाकर अध्ययन का बीड़ा उठाया । छोटा विद्यालय होने के बावजूद उन्होंने माधोपुरा , भैंसवाड़ा गांव में अनेक सामाजिक जागरूकता अभियान चलाए । तथा इसमें भैंसवाड़ा सरपंच लीला देवी मेघवाल का सहयोग मिला और आगे भी इसी प्रकार सहयोग मिलता रहेगा । पूर्व छात्र परिषद् के सह संयोजक रमेश कुमार टेलर, यशवर्धन दवे तथा विधालय के अभिभावक नारायण मेघवाल, रतनलाल माली, माणक लाल माली, हीरा राम चौधरी अन्य अभिभावकों तथा पूर्व छात्र सदस्यों ने भी सहयोग किया । तथा सभी अभिभावकों ने सेवा भावी कार्यों की प्रशंसा भी की और आगे विद्या मंदिर को भामाशाह के सहयोग से अधिक प्रगति की और अग्रसर की बात की ।
Tags
ahore