*पिंक सिटी रनर्स की तरफ से 100 डेज रनिंग चैलेंज का आगाज*





एक आईना भारत/बम्बोर

*पिंक सिटी रनर्स की तरफ से 100 डेज रनिंग चैलेंज का आगाज*

जयपुर - राजस्थान के सब से बड़े रनिंग ग्रुप पिंकसिटी रनर्स ने 100 डेज रनिंग चैलेंज की शानदार शुरुआत की।जवाहर सर्किल पर आज सभी रनर्स ने दौड़ लगा कर सौ दिन के इस चैलेंज का आगाज किया इस में डॉ नमितशर्मा , वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर विष्णु टाक जो चौथी बार इस चैलेंज में भाग ले रहे है उन्होंने पिछले 3 चैलेंज में 800 किलोमीटर 1400 किलोमीटर और 3434 किलोमीटर रन किया था, आनंद गुप्ता ,अंकित तिवारी सहित सभी रनर्स ने पत्रिका गेट जवाहर सर्किल पर दौड़ लगाकर चैलेंज का आगाज किया 
गौरतलब है , प्रतिवर्ष होने वाले इस इवेंट में प्रतिभागी को मिनिमम 2 किमी दौड़ना होता है
पिछले साल पूरे भारत में पिंकसिटी रनर्स ग्रुप विजेता थे ।
और नया पुराने