*देर रात 13 साल की बच्ची के लिए रोबिन ने ब्लड बैंक पहुँच कर अपना अति दुर्लभ रक्तदान किया*




*देर रात 13 साल की बच्ची के लिए रोबिन ने ब्लड बैंक पहुँच कर अपना अति दुर्लभ रक्तदान किया*

एक  आईना  भारत /

 कोटा   रक्तकोष फाउंडेशन की पहल पर
मैत्री हॉस्पिटल में भर्ती 13 दिन बालिका की लगातार प्लेटलेट्स कम होती जा रही रही थी डॉ में परिजनों को एक RDPयाSDP का इंतजाम करने के लिए बोला गया जब परिजन ब्लड बैंक पहुचे वहाँ जाने के बाद उनको पता चला कि बालिका का ब्लड ग्रुप अति दुर्लभ है ओर कोटा शहर की भी ब्लड बैंक में रक्त नही है  फिर भी बालिका के परिजन ने अपने प्रयास करते रहे पर उनको सफलता मिलती नही आ रही थी बालिका के परिजन बहुत परेशान हो चुके थे ब्लड बैंक स्टाफ से रहा नही गया और उन्होंने इनको रक्तकोष फाउंडेशन के जिला सयोंजक व  समर्पण ब्लड डोनर के कोटा कोडिनेटर गगन मिश्रा का नम्बर दिया और मदद करने का आग्रह किया गगन मिश्रा ने सारी जानकारी लेने के बाद एक संदेश बना कर सोशल मीडिया पर वाइरल किया तभी रक्तकोष फाउंडेशन के जिला सचिव व समर्पण ब्लड डोनर के कोडिनेटर लोकेश जी प्रजापति ने मेसेज को पड़ा और अपने परम मित्र रोबिन गौतम को पूरी जानकारी दी और 13 दिन की बच्ची का जीवन बचाने का आग्रह किया रोबिन गौतम ने रात 12:30 मिनिट पर कृष्णा रोटरी ब्लड बैंक पहुँच कर अति दुर्लभ रक्तदान किया रक्तकोष फाउंडेशन कोटा व सम्पर्ण ब्लड डोनर कोटा के राकेश मीणा,हेमन्त सुमन,अनूप सिंह,जुगराज खटाणा,रंजीत गुजर्र, महावीर रावल आदि का सहयोग रहा और अभी ने रोबिन गौतम का आभार व्यक्त किया
और नया पुराने