भामाशाह द्वारा विद्यालय को एलईडी फोक्स लाईट वितरित ।


भामाशाह द्वारा विद्यालय को एलईडी फोक्स लाईट वितरित ।

एक आईना भारत 
आहोर 

नगर के माधोपुरा स्थित आदर्श विद्या मंदिर में भामाशाह दिलीप चंद मुथा भैंस वाडा ने विद्या मंदिर को 6 एलइडी फोक्स लाईट भेंट की और पढ़ रहे पांच गरीब बच्चों के पढ़ाने कि फीस भरने की घोषणा की । और उन्होंने विद्यार्थियों और प्रगति व विकास की और करने का आश्वासन दिया । प्रधानाचार्य जयंतीलाल प्रजापत ने उनका आभार  जताया । इस मौके पर समिति अध्यक्ष प्रकाश मुथा, पूर्व छात्र परिषद् सह संयोजक रमेश कुमार टेलर मौजूद रहें ।
और नया पुराने