भारत में वृक्षो को प्राचीन काल से ही पूजा जाता है।----- सोनी
एक आईना भारत बंबोर
शेरगढ़ । पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देते हुए ग्राम पंचायत सोइंतरा में सोमवार को युवाओं ने 11 पौधे लगाए। अनिल सोनी ने बताया कि वृक्ष प्रकृति की अनमोल देन है और यही वजह है कि भारत में वृक्षो को प्राचीन काल से ही पूजा जाता है।इस दौरान अनिल सोनी, रावत राम दर्जी,राकेश दर्जी,रमेश देवासी, कुलदीप टेलर आदि ने वृक्षारोपण किया।
Tags
bambore