राजेन्द्र नगर स्कूल शिविर में 142 महिला / पुरूषो को कोरोना वैक्सिनेशन का पहला व दूसरा टीका लगाया





राजेन्द्र नगर स्कूल शिविर में 142 महिला / पुरूषो को कोरोना वैक्सिनेशन का पहला व दूसरा टीका लगाया 

जालौर  आज दिनांक 30/62021 को राजेन्द्र नगर स्कूल जालोर में उपखण्ड अधिकारी चम्पालाल जीनगर के आदेशानुसार 18 से 44 वर्ष व 45 से अधिक आयु वर्ग के 142 महिला / पुरूषों का वैक्सीनेशन किया गया । जिसमें केम्प प्रभारी  वचनाराम राठौड ने बताया कि बूथ लेवल आफिसर रमेश कुमार गहलोत , राजूदान राव  , बाबू खॉ  शंकर लाल प्रजापत , हेमन्त कुमार दवे  ,कमलेश भट्ट ,  बाबूलाल , खारवाल मेडिकल टीन के दिनेश सुखाडिया , मेलनर्स ललीत कुमार ,  मेलनर्स कमप्यूटर ऑपरेटर महेन्द्र चौहान आदि द्वारा शांतिपूर्वक कोविज -19 की पालना करते हुए शहर के 142 महिला / पुरूषों को कोरोना वैक्सिनेशन का पहला व दूसरा टीका लगाया । I
और नया पुराने