पेयजल की समस्या को लेकर भाजपा नगर मण्डल ने जिला कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
जालोर शहर में पेयजल की समस्या को लेकर भाजपा नगर मण्डल द्वारा नगर अध्यक्ष अधिवक्ता सुरेश सोलंकी व नगर परिषद उपसभापति अम्बालाल व्यास के नेतृत्व में जिला कलेक्टर महोदया नम्रता वर्ष्णि को ज्ञापन सौपा। नगर महामंत्री व पार्षद दिनेश महावर ने बताया की जिला कलेक्टर महोदय जालोर को शहर में पानी की समय पर सप्लाई नहीं होने को लेकर ज्ञापन सौपा।नगर अध्यक्ष अधिवक्ता सुरेश सोलंकी ने कहा कि पेयजल की समस्या का शीघ्र हो निस्तारण नही तो मजबूरन धरना देना पड़ेगा।ज्ञापन में बताया कि जालोर शहर में पिछले कई दिनों से पानी की सप्लाई बाधित हो गई है । सम्पूर्ण शहर में जलापूर्ति नहीं होने से शहर में लोगो को पानी के परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । शहर की कई कॉलोनी में पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है । कई कॉलोनी में सात आठ दिनों से पानी की आपूर्ति नहीं होने से लोगो को पानी के लिये भटकना पड़ रहा है । नर्मदा का पानी की आपूर्ति के लिये राज्य सरकार द्वारा उचित कदम नहीं उठाने से उक्त परेशानी हो रही है । चुकि नर्मदा फिटर में तकनीकि कारणों से रूकावट हो रही थी तो प्रशासन को इसके लिये वैक्लिपक व्यवस्था करनी चाहिये थी । ताकि शहरवासीयों को पानी की किल्लकत होने से बचा जा सकते थे । शहर के शास्त्री नगर , पुराना बस स्टेण्ड , राजेन्द्र नगर , शहर के भीतरी भागों में , बापू नगर , कस्तुरबॉ कॉलोनी आदि में पानी की आपूर्ति पिछले आठ दिनों से नहीं हो रही है । लोग परेशान हो रहे है । लोगो को पिने के पानी के लिये भी काफी रूपये खर्च करने पड़ रहे है । शहर में जलापूर्ति को सही व व्यवस्थित करने हेतु उचित कदम उठाने हेतु कार्य किया जावे ताकि शहर वासीयों को पानी की समस्या से जुजना नहीं पडे । अन्यथा भाजपा परिवार द्वारा उग्र आन्दोलन करना पडेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की रहेगी।वही ग्रामीण मंडल में भी पानी की समस्या को लेकर मंडल उपाध्यक्ष जबराराम माली ने ज्ञापन सौपा। ज्ञापन देते समय नगर महामंत्री व पार्षद दिनेश महावर भाजयुमो जिलाध्यक्ष गजेन्द्रसिंह सिसोदिया जिलाकार्यालय प्रभारी व जिलापरिषद सदस्य हरिशचन्द्र राणावत नगर उपाध्यक्ष मेथी देवी मंजू भूतड़ा मुकेश राजपुरोहित पार्षद हीराराम देवासी नंदकिशोर सोनी भरत भादरु राजेंद्र सोलंकी ओमप्रकास चौधरी सहित कहि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Tags
jalore