कोरोना महामारी के कारण अनाथ हुए जिन बच्चों का चिन्हीकरण किया जा चुका है, उन्हें सहायता राशि का भुगतान 15 जुलाई तक



पाली सिटी,


कोरोना महामारी के कारण अनाथ हुए जिन बच्चों का चिन्हीकरण किया जा चुका है, उन्हें सहायता राशि का भुगतान 15 जुलाई तक

पाली सिटी जिला कलक्टर अंश दीप ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण अनाथ हुए जिन बच्चों का चिन्हीकरण किया जा चुका है, उन्हें सहायता राशि का भुगतान 15 जुलाई तक करें। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी इन बच्चों को पालनहार घोषित करने में संवेदनशीलता से काम लें और उनका संयुक्त खाता खुलवाने और राशि हस्तांतरित करने की कार्यवाही शीघ्रता से करें। 
उन्होंने निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को तत्काल सहायता राशि का भुगतान किया जाए। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति इससे छूटना नहीं चाहिये। जिला कलक्टर ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की अन्य योजनाओं की भी समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिये कि वे अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत देय राहत राशि के लम्बित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करें। 
उन्होंने जिलों में टास्क फोर्स की बैठक नियमित रूप से करने के निर्देश दिये और कहा कि अवैध खनन के लिए सख्त कानून हैं, इसलिए पुलिस और प्रशासन मिलकर दृढ़ संकल्प के साथ इसे रोकने के प्रयास करें। उन्होंने कहा कि अवैध खनन रोकना, माइन्स सेफ्टी सुनिश्चित करना तथा सिलिकोसिस पीड़ितों को राहत प्रदान करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। 
जिला कलक्टर ने अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में लगी ई-मित्र प्लस मशीनों का अधिकाधिक उपयोग सुनिश्चित करने के लिए कहा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे पटवारियों से इन मशीनों की जानकारी मंगाएं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की वीसी से पंचायत स्तर पर इन मशीनों के माध्यम से जुड़ने की व्यवस्था भी की जाए। उन्होंने सुझाव दिया कि सहयोगिनी और साथिनों को प्रशिक्षित कर इन मशीनों से ज्यादा से ज्यादा ग्रामीणों को लाभान्वित किया जा सकता है।
और नया पुराने

Column Right

Facebook