स्वास्थ्य योजनाओं से अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित करें- वासु




स्वास्थ्य योजनाओं से अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित करें- वासु

जालोर अतिरिक्त जिला कलक्टर संजय कुमार वासु ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप चिकित्सा विभाग की योजनाओं से अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित किया जावें ताकि उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सकें। केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं की सफल क्रियान्विति  से जिले के स्वास्थ्य के क्षेत्र में अधिकतम सुधार हो सकता है। इसके लिए आपसी समन्वय और नवाचारों के साथ काम करने की आवश्यकता है। वे जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में  जिले के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे।  बैठक में उन्होंने कोविड संक्रमण की वर्तमान स्थिति, कोरोना टीकाकरण, कोरोना की संभावित तीसरी लहर, आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (प्राइवेट हॉस्पीटल के बकाया भुगतान, क्लेम बुक, शिकायतें व समाधान आदि), मौसमी बीमारियों, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा व जांच योजना, मिशन परिवार विकास सहित अन्य स्वास्थ्य योजनाओं व कार्यक्रमों के बारे में चर्चा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. जी.एस.देवल, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. एस.के.चौहान, आरसीएचओ डॉ. रमाशंकर भारती, पीएमओ डॉ. एस.पी.शर्मा, डीपीएम चरणसिंह सहित चिकित्सा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Column Right

Facebook