संघ को बदनाम करने की साजिश कर रही है गहलोत सरकार -देवजी एम पटेल




संघ को बदनाम करने की साजिश कर रही है गहलोत सरकार -देवजी एम पटेल


    
   
 जालौर सिरोही सांसद देवजी एम पटेल जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने पत्रकारों को प्रेस वार्ता के माध्यम से संबोधित किया। जिलामीडिया प्रभारी अधिवक्ता सुरेश सोलंकी ने बताया कि प्रेस वार्ता में सांसद देवजी एम पटेल ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की फितरत में है कि ACB व SOG का बेजा इस्तेमाल कर अपने राजनीतिक प्रतिद्वंदियों को व जिन संगठनों से उन्हें सामाजिक और राजनीति भय है , उन पर निशाना साधने रहे हैं । हाल ही में FIR No- 229/2021 जो ACB ने दर्ज की है उसकी बुनियाद में भी राजनीतिक प्रतिशोध व ACB के बेजा इस्तेमाल कर एक राष्ट्रवादी संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ( RSS ) जो लगभग एक शताब्दी से राष्ट्र निर्माण व सांस्कृतिक राष्ट्रवाद में लगा है तथा वह संगठन जिसका इतिहास देश में आई किसी भी विपदा के समय में देशवासियों की सेवा और सहायता का है , उस राष्ट्रवादी संगठन को बदनाम करने का षड्यंत्र है । हाल ही में वैश्विक महामारी कोरोना की विपदा में पूरे देश ने देखा कि अपने प्राणों की परवाह ना करते हुए ।जोगेश्वर गर्ग ने बताया कि आश्चर्य है कि BVG कंपनी के प्रोजेक्ट हेड ओमकार स्प्रे ने तथाकथित कूटरचित वीडियो जारी होने के तुरंत बाद ही जून 2021 को सार्वजनिक तौर पर कहा था कि उसकी संस्था का किसी व्यक्ति या अन्य संस्था के साथ लेनदेन की कोई बात नहीं हुई तथा ना कोई लेनदेन हुआ उसके पश्चात् भी मुकदमा दायर किया जाना कानूनी के बिल्कुल विपरीत है ।बीवीजी कम्पनी को फायदा पहुंचाने की कोशिश कौन कर रहा है उसका प्रमाण तब ही सामने आ गया जब जयपुर ग्रेटर की मेयर श्रीमती सौम्या गुर्जर को निलंबित किया गया तो उसके तुरंत बाद ही बीवीजी कम्पनी को 8 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया गया । यह पहला प्रकरण होगा जब सरकार अपने षड़यंत्र को अंजाम तक पहुंचाने के लिए बीवीजी कम्पनी के जिन अधिकारी ओमकार सप्रे को गिरफ्तार किया है । उसमें इस वीडियो के सार्वजनिक होने के साथ ही आधिकारिक बयान जारी कर कह दिया था कि उसका या उसयकी कम्पनी का इस प्रकरण कूटरचित वीडियो व तथा कथित प्रकरण से दूर - दूर तक कोई लेना देना नहीं है । प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय परिषद सदस्य रविंद्रसिंह बालावत जिलाप्रमुख राजेश कुमार जिलामीडिया प्रभारी अधिवक्ता सुरेश सोलंकी उपसभापति अम्बालाल व्यास नगर महामंत्री व पार्षद दिनेश महावर पूर्व प्रधान रामप्रकाश चौधरी ओबीसी जिलामहामंत्री बाबुदान मुकेश राजपुरोहित महेंद्रसिंह झाब नाथूसिंह तीखी भवरसिंह शिवनाथ सिंह सहित कहि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
और नया पुराने