कार्य स्थल पर मौजूद पंचायत स्तरीय अधिकारियों व कार्मिकों को आवश्यक दिशा निर्देश





पाली सिटी

कार्य स्थल पर मौजूद पंचायत स्तरीय अधिकारियों व कार्मिकों को आवश्यक दिशा निर्देश 



पाली सिटी जिले की रायपुर पंचायत समिति की विभिन्न ग्राम पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्वेता चौहान द्वारा किया। इस दौरान कार्य स्थल पर मौजूद पंचायत स्तरीय अधिकारियों व कार्मिकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। 
विकास अधिकारी डॉ जगदीश गुर्जर ने बताया कि जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत बासिया में मनरेगा के तहत चल रहे वृहद पौधारोपण एवं चारागाह विकास, सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण करने के साथ ही पौधारोपण किया। ग्राम पंचायत पिपलिया कलां में चल रहे नाडी विकास कार्य में सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ सहायक तकनीकी द्वारा मिट्टी का माप करावाने एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 
उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत सबलपुरा के गुडिया ग्राम में चल रहे खेल मैदान एवं पौधारोपण के कार्यों का निरीक्षण कर पौधारोपण किया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने विकास अधिकारी, सहायक अभियंताओं के साथ समीक्षा बैठक कर मनरेगा, पौधारोपण, नर्सरी विकास, पोषण वाटिका विकास, स्वच्छ भारत मिशन में ठोस एवं तरल कचरा प्रबन्धन तथा प्रधानमंत्री आवास योजना सहित समस्त योजनाओं की समीक्षा की एवं वांछित प्रगति के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण एवं समीक्षा में सहायक अभियंता रामरतन, प्रदीप कुमार भी उपस्थित रहें।
और नया पुराने