*बिन फेरे हम तेरे मात्र 17 मिनट में हो गई दहेज रहित शादी*

*बिन फेरे हम तेरे मात्र 17 मिनट में हो गई दहेज रहित शादी*

एक आईना भारत /

 राजसमंद जिले के कुंभलगढ़ तहसील के चौहानो का गुड़ा गांव में आज बुधवार को एक अनोखी शादी हुई जिसमें  , नही कोई भी आडम्बर,   नहीं डीजे बजाए गए नहीं कोई दहेज स्वीकार किया गया और नहीं कोई राजसी  भोजन का आयोजन किया गया  सिर्फ 17 मिनट की संत रामपाल महाराज की अमृतवाणी के माध्यम से यह दहेज रहित विवाह आयोजन हुआ !  जहां एक और आज के समाज में चकाचौंध वाली शादियों का दौर चल रहा है एक-एक शादी में लाखों रुपए का खर्चा किया जाता है लेकिन चौहानो का गुड़ा गांव में बुधवार को एक अनोखी शादी हुई जिसमें बहुत कम मात्रा में मेहमान आए , ) इस आयोजन के करने के पीछे संत रामपाल  महाराज व उनके अनुयायियों   का यह उद्देश्य है कि हम संपूर्ण भारत को दहेज मुक्त बनाना चाहते हैं एवं आडंबर मुक्त बनाना चाहते हैं क्योंकि एक बार तो लड़की का पिता शादी में दहेज देकर बहुत सारा कर्जा कर लेता है और बाद में उस कर्ज को उतारने के लिए बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ता है , यहाँ तक कि दहेज  की मांग पूरी नही होने पर लड़की  आत्महत्या भी कर लेती है 

इस विवाह की विशेषता 

- मात्र 10 हजार का खर्च हुआ 
- दुल्हन ने कोई भी सोने का गहना       नही पहना
- दूल्हा व दुल्हन साधारण वेशभूषा में आये 
- साधारण भोजन रोटी, सब्जी दाल चावल भोजन का आयोजन किया गया 
- दोनो पक्षो से मात्र 30 मेहमान हुए शामिल 



*दूल्हा ( ओमप्रकाश दास) रानी ,पाली के विचार* 
हम संत रामपाल  महाराज के शिष्य  है एवं हमारे गुरुजी का नियम की साधारण तरीके से विवाह करना जिसमें नहीं कोई दहेज लेना है और नहीं कोई देना है नहीं कोई आडंबर करना है नहीं dj बजाना है ,  इसलिए हमने हमारे गुरुजी के आदेशानुसार यह साधारण तरीके की शादी का आयोजन किया है


*तोला दास ( दुल्हन के पिता) के विचार* 
*संत रामपाल  महाराज का सपना दहेज मुक्त  होगा भारत अपना*
इसी  मिशन के तहत हमने यह साधारण तरीके की शादी करने का विचार बनाया
और नया पुराने