टीकम सिंह पुरोहित हत्याकांड लक्ष्मण मीणा किशोर सिंह भोमिया राजपूत आत्महत्या प्रकरण ओटी मीणा हत्याकांड के खुलासे को लेकर मुख्यमंत्री के नाम पर आहोर उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
स्पेशल ऑफिसर नियुक्त करने की की मांग
एक आईना भारत /
आहोर तहसील के अंतर्गत लगातार हो रही है हत्या और उनका खुलासा नहीं होने पर आक्रोशित होकर बुधवार को राजपुरोहित ब्राह्मण समाज सेवा संघ जालोर द्वारा राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम पर आहोर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में बताया कि 10 दिसंबर 2020 को 60 वर्षीय बुजुर्ग आहोर के टीकम सिंह राजपुरोहित की बेरहमी से हत्या हो जाती है 7 माह बीत जाने के बावजूद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई दूसरे मामले में बताया कि शंखवाली गांव के नाबालिक लक्ष्मण मीणा की हत्या को 5 माह बीत गए भाद्राजून पुलिस द्वारा एक भी आरोपी गिरफ्तार नहीं किया गया पुलिस द्वारा बार-बार आश्वासन दिया गया तीसरी घटना 1 माह पूर्व पादरली निवासी किशोर सिंह भोमिया राजपूत का शव लटकता हुआ बस स्टैंड पर मिला इनके पाँव जमीन को छू रहे थे लेकिन फिर भी इस मामले का खुलासा नहीं हुआ घटना वलदरा गांव की बुजुर्ग महिला ओटी देवी मीणा की बेरहमी से हत्या कर दी गई अब घटना को 15 दिन बीत गए लेकिन फिर भी भाद्राजून पुलिस द्वारा उक्त मामले में किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई है इन चारों घटनाओं से संपूर्ण 36कॉम में भारी रोष व्याप्त है घटनाओं का खुलासा करवाने के लिए जालौर के एससी एसटी सेल के डिप्टी धर्माराम गिला और आहोर के नवनियुक्त पुलिस निरीक्षक निरंजन प्रताप सिंह चारण दोनों अधिकारियों को स्पेशल ऑफिसर नियुक्त कर चारों मामलों का खुलासा इसी महीने में करने की मांग की है इस अवसर पर जिला संयोजक राजपुरोहित ब्राह्मण सेवा संघ भरतसिंह अगवरी करण सिंह अर्जुन सिंह राजवीर सिंह ओम सिंह जोग सिंह भोपाल देव सिंह नैन सिंह चंदन सिंह विक्रम सिंह खुशबू राजपुरोहित एवं समाज बंधु उपस्थित रहे
Tags
ahore