समाजबंधुओं ने मेघवाल की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रदांजलि दी
जालौर मेघवाल समाज छात्रावास समिति भीनमाल के संरक्षक व पूर्व निम्बावास सरपंच स्वर्गीय वरधाराम मेघवाल की चौथी पुण्यतिथि पर समाजबंधुओं ने दो मिनट का मौन रखकर एवं पुष्प अर्पित करते हुए श्रदांजलि दी। मेघवाल समाज विकास एवं शिक्षा समिति जालोर के जिला उपाध्यक्ष एवं व्याख्याता मांगीलाल परमार ने उनको याद करते हुए कहा कि स्व. मेघवाल बहुजन समाज के मसीहा थे।इस अवसर पर स्व. मेघवाल की याद में छात्रावास प्रांगण में पौधारोपण करते हुए संरक्षण की जिम्मेदारी ली। इस अवसर पर मेघवाल समाज विकास एवं शिक्षा समिति के सचिव हरचंदराम बोस, प्रधानाचार्य सवाराम वाणीका, प्रधानाध्यापक ताराराम भाटी, वरिष्ठ भाजपा नेता ठाकराराम मेघवाल, छात्रावास सचिव कालाराम दादालियान, ठेकेदार बाबूलाल निम्बोडा, मोड़ाराम मिस्त्री, शान्तिलाल परमार, भीखाराम भाटी, हितेश परमार, संजय परमार सहित कई समाज बंधु उपस्थित थे।
Tags
jalore