वैक्सीन की प्रथम डोज नहीं लगाने पर 4 घंटे की अतिरिक्त छूट नहीं मिलेगी
जालोर उपखण्ड क्षेत्र में व्यापारियों व उनके कार्मिकों को वैक्सीन की प्रथम डोज लगने पर ही सायं 4 से सायं 8 बजे तक अतिरिक्त 4 घण्टे प्रतिष्ठान व दुकान खोलने की अनुमति होगी। जालोर उपखण्ड अधिकारी चम्पालाल जीनगर ने बताया कि राज्य के गृह विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन के आदेशानुसार जिन दुकानों/व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के कार्मिकों के कम-से-कम 60 प्रतिशत स्टाफ को वैक्सीन की प्रथम डोज लग चुकी है, उन दुकानों/व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को अतिरिक्त 4 घण्टे (सायं 4 बजे से सायं 8 बजे तक) खोलने की अनुमति होगी, इसके साथ स्क्रीनिंग सुविधा, मास्क की अनिवार्यता एवं अन्य कोविड अनुकुल अनुशासन का ध्यान रखना होगा। कितने प्रतिशत स्टाफ का वैक्सीनेशन हो चुका है, इसकी सूचना भी डिस्प्ले करनी होगी। वहीं रेस्टोरेन्ट्स द्वारा होम डिलीवरी की सुविधा प्रतिदिन 24 घण्टे अनुमत होगी एवं टेक अवे/रेस्टोरेन्ट की बैठक व्यवस्था का 50 प्रतिशत के साथ, एक छोड़कर एक के रूप में बैठाकर खिलाने की सुविधा प्रतिदिन प्रातः 6 बजे से सायं 4 बजे तक अनुमत होगी। यदि रेस्टोरेन्ट के 60 प्रतिशत स्टाफ को पहली डोज लग चुकी है, तो उन रेस्टोरेन्ट्स को अतिरिक्त 6 घण्टे (सायं 4 बजे से रात 10 बजे तक) खोलने की अनुमति होगी । उन्होंने बताया कि जालोर उपखण्ड क्षेत्र में सायं 4 बजे के पश्चात् राजस्व विभाग व नगर परिषद की टीमों द्वारा क्षेत्र का भ्रमण किया जायेगा। इस दौरान किसी प्रतिष्ठान या दुकान में व्यापारी अथवा कार्मिक को वैक्सीन की प्रथम डोज लगना नहीं पाये जाने पर उनके प्रतिष्ठान/दुकान को खोलने की अनुमति नहीं दी जायेगी। उन्होंने उपखण्ड क्षेत्र के समस्त व्यापारियों से अपील की है कि यदि व्यापारी अथवा उनके कार्मिकों को वैक्सीन की प्रथम डोज नहीं लगी हो तो वे वैक्सीन की प्रथम डोज अवश्व लगवा ले।
बुधवार को जालोर शहर में तीन स्थानों पर होगा टीकाकरण जालोर शहर में 18 व 18 वर्ष से ऊपर की आयु वर्ग के लोगों के प्रथम व द्वितीय दोनों डोज के टीकाकरण के लिए 14 जुलाई, बुधवार को तीन स्थानों पर शिविर आयोजित किये जायेंगे। जालोर उपखण्ड अधिकारी चम्पालाल जीनगर ने बताया कि जालोर शहर में 14 जुलाई, बुधवार को प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक राउप्रावि हनुमानशाला जालोर, राबामावि गोडिजी जालोर व बापू बाल मंदिर जालोर में 18 व 18 वर्ष से ऊपर की आयु वर्ग के लोगों के प्रथम व द्वितीय दोनों डोज के टीकाकरण का कार्य किया जायेगा। उन्होंने संबंधित परिक्षेत्र में आने वाले बीएलओ को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र के पात्र लोगों को टीकाकरण के प्रेरित कर अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें।
Tags
jalore