आई. पी .एस. पंकज चौधरी का जोधपुर मे किया अभिनन्दन ।




एक आईना भारत/बम्बोर

 आई. पी .एस. पंकज चौधरी का जोधपुर मे किया अभिनन्दन ।

जोधपुर राज्य आपदा प्रतिसाद बल (एसडीआरएफ) के सेनानायक भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी पंकज चौधरी  का किया स्वागत अभिनंदन । आईपीएस ऑफिसर पंकज चौधरी के बुधवार को दो दिवसीय जोधपुर दौरे के दौरान जोधपुर की कायलाना झील पर बुधवार सुबह एस  डी  आर  एफ बल की एफ कम्पनी के द्वारा आयोजित लाईव डेमो कार्यक्रम मे पहुचने पर आज बुधवार को सुबह 7:30 बजे  आईपीएस पंकज चौधरी का जोधपुर मे स्वागत अभिनन्दन करते हुऐ सेनानायक पंकज चौधरी को  मारवाड़ की ऑन बान मर्यादा की सॉन पंचरंगी साफा व माला पहनाकर अभिनन्दन किया गया इस अवसर पर युवा उधमी विनोद सिंघवी व सामाजिक कार्यकर्ता जसवन्त सिह सोडो की ढाणी व भामाषाह हुकमाराम परिहार चौखा व नगर निगम जोधपुर उत्तर के वार्ड नम्बर दो के पार्षद भवर लाल भील व नगर निगम वार्ड नम्बर तीन के पार्षद  विशाल सांखला व भवर सिह खिंची व समाज सेवी अरविन्द कच्छावाह व भुपेन्द्र डांगी  लूणी व मनोहर सिंह भटेलाई व रेवत सिंह राजपुरोहित एवम  निहारिका व सारिका सोलंकी सहित जोधपुर के अनेक  समाजसेवी व जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों के द्वारा आईपीएस पंकज चौधरी का स्वागत अभिनंदन किया गया इस अवसर पर पुलिस व प्रशासन व सेना के कई अधिकारी व जवान उपस्तिथ थै
और नया पुराने