2 वर्षीय एक्सीडेंट में घायल बच्ची के इलाज हेतु श्री सुरभि रक्तसेवा फाउंडेशन (SRF) ने बढ़ाए हाथ
जालौर ब्लड़ डोनर ग्रुप के संरक्षक नितेश भटनागर ने बताया कि श्री सुरभि रक्तसेवा फाउंडेशन (SRF) माउंट आबू की टीम द्वारा बस एक्सीडेंट में घायल एक 2 वर्ष की बच्ची प्रियांशी चौहान को उच्च इलाज हेतु उदयपुर रेस्क्यू करवाया ।
केस हिस्ट्री:- बच्ची का नाना बेड़ा में दिनांक 22/06/2021 को घर के बाहर खेलते समय बस द्वारा एक्सीडेंट हुआ था कि उक्त बस के ड्राइवर द्वारा बच्ची को लगभग बीस फिट तक घसीटकर ले गया था,उसके बाद बच्ची को सुमेरपुर के भगवान महावीर हॉस्पिटल में इलाज हेतु भर्ती करवाया गया था जहां इलाज की सुविधा उपलब्ध नहीं जीने के कारण परिजनों द्वारा बच्ची जोधपुर स्तिथ उम्मेद हॉस्पिटल में भर्ती कराकर इलाज करवाया गया किंतु वहा पर भी गत 02/07/2021 को जोधपुर से बच्ची को हमारे यहां इलाज नहीं हो सकने का कहकर बच्ची को छुट्टी दे दी गई जिसके बाद परिजन बच्ची को सीधे महेसाना लेकर गए जहां से अहमदाबाद जाने का बोला गया और फिर वहां से वे बच्ची को अहमदाबाद में अपोलो,राजस्थान,सिविल और अन्य 4/5 हॉस्पिटल में लेकर घूमे जिसके बाद एसवीपी हॉस्पिटल में एलिस बृज के पास अहमदाबाद में बच्ची को भर्ती करवाया और उपचार शुरू हुआ किंतु वहा से भी इन्हें अपूर्ण इलाज देकर और रिपोर्ट्स में ₹ बिगड़वाकर उनका आर्थिक नुकसान करवाकर छुट्टी देकर घर भेज दिया गया और इसी दौरान कल दिनांक 03/07/2021 को बच्ची के मामा तेजस चौहान की मुलाकात टीम SRF माउंट आबू के सदस्य देवेंद्र सिंह भंडारी से हुई जिसके बाद बच्ची के स्वास्थ्य के विषय में चर्चा होने पर उन्होंने उनकी पारिवारिक आर्थिक स्तिथि से अवगत करवाया जिसके बाद उन्होंने संस्था के सदस्यों अक्षय लालवानी और कौसतुभ भारद्वाज को इस केस की जानकारी दी जिसके बाद संस्था द्वारा उदयपुर में संस्था की कोऑर्डिनेटर अंकिता और हिमांशु दवे से चर्चा की जिसके बाद उक्त केस में बच्ची के स्वास्थ्य की गंभीरता को देखते हुवे उन्होंने उदयपुर में तुरंत डॉक्टर्स से चर्चा करके आज ही अविलंब बच्ची को रेस्क्यू करवाने हेतु रजामंदी दिए जाने के बाद बच्ची को टीम SRF माउंट आबू के सदस्य देवेंद्र सिंह भंडारी और दिनेश कुमार धावलेशा ने संस्था के संस्थापक अक्षय लालवानी के निर्देशानुसार निजी वाहन द्वारा बच्ची को उदयपुर हेतु भिजवाने का कार्य पूर्ण करवाया । उक्त केस में सहयोग हेतु अंकिता और हिमांशु दवे (उदयपुर) और देवेंद्र सिंह भंडारी और दिनेश कुमार धावलेशा के द्वारा की जा रही पीड़ित मानव सेवार्थ की जा रही सेवाओं को जालोर ब्लड़ डोनर ग्रुप की ओर से सादर नमन ।
Tags
jalore