थाना झाब द्वारा लम्बे समय से फरार 2000 रूपए का ईनामी आरोपी अपराधियों के गिरफ्तार किया
जालौर श्याम सिंह पुलिस अधीक्षक , जालोर के निर्देशानुसार जिले में लम्बे समय से फरार वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत दशरथसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सांचोर एवं वीरेन्द्रसिंह वृताधिकारी वृत सांचौर के सुपरविजन में अनु चौधरी उप निरीक्षक थानाधिकारी झाब के नेतृत्व में टीम द्वारा मुकदमा नं 117 दिनांक 09.07.2017 धारा 19/54 , 56 क राजस्थान आबकारी अधिनियम पुलिस थाना खेडापा जोधपुर ग्रामीण पर वांछित लम्बे समय से फरार 2000 रूपये का ईनामी आरोपी जगदीश पुत्र हेमाराम , जाति विश्नोई , निवासी हेमागुडा , पुलिस थाना झाब जिला जालोर को दिनांक 19.07.2021 को दस्तयाब किया जाकर अग्रीम कार्यवाही हेतु पुलिस थाना खेड़ापा , जिला जोधपुर ग्रामीण को सुपुर्द किया गया ।
Tags
jalore