जन्मदिन के अवसर किया पौधारोपण




जन्मदिन के अवसर किया पौधारोपण 

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सिंधियों की ढाणी, घंटियाला  में कार्यरत शिक्षक सफी मोहम्मद ने अपने जन्मदिन के सुअवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम रखा। इस अवसर पर पोपावास पीईईओ किशन दान जी, प्रधानाचार्या डिम्पल गुप्ता, प्रधानाध्यापक मादा राम जी, घंटियाला सरपंच सेठाराम, शिक्षक प्रेमसिंह भाटी, पदमसिंह चारण, सफी मोहम्मद, भगवान सुथार, दानीश,ज्योति शर्मा,पूजा शर्मा,अंजू शर्मा एवं अॉगनवाड़ी स्टाफ भी उपस्थित रहें। सफी मोहम्मद ने अपने विद्यालय में जन्मदिन के सुअवसर पर दस पौधे लगाकर पुण्य कार्य किया है। कार्यक्रम के संचालन की भूमिका प्रेमसिंह भाटी द्वारा की गई जिन्होंने सभी आगन्तुक शिक्षकों को वृक्षारोपण करने को प्रेरित कर संदेश दिया। सफी मोहम्मद ने अपने जन्मदिन पर दस पौधे लगाकर अनूठी पहल की है।
और नया पुराने