अपरणकर्ता के चुंगल से भागा पीड़ित, एसपी को पेश, डॉ़ भुपेंद्र पर आरोप
जालौर के निकट सांचौर तहसील मैं गांव चितलवाना प्रकाश पुत्र वरीगाराम विश्नोई हाल निवासी अहमदाबाद गुजरात मार्बल व्यापारी का अपहरण 17/7/2021 शाम को फिर उससे फिरौती के 5000000 रुपए मांगे जो हिस्ट्रीशीटर 4-5 गाड़ियों में मुलजिम अपहरणकर्ता 1. प्रकाश व जगदीश पुत्र ठाकराराम जी गोदारा चितलवाना, राजू पुत्र बादराजी ईराम कुकावास थाना बागोड़ा, और डॉक्टर भूपेंद्र पुत्र सुखराम जी पर्यावरण मंत्री निवासी सांचौर ,दलपत सिंह पुत्र गुलाब सिंह गांव धमाणा सांचौर, मुकेश पुत्र जगदीश खीचड़ बिश्नोई दांतीवास थाना भीनमाल, और रमेश पुत्र चेनाराम भादू हेमागुड़ा, और महेंद्र, भूपेंद्र पुत्र हापुराम पूनिया निवासी सांचौर, सोहनलाल पुत्र जयकिशन चितलवाना, भजनलाल पुत्र सुरजन राम साकड़ सांचौर, ईराराम पुत्र भाखरा राम सारण चितलवाना और 8-10 व्यक्ति अन्य सभी में एक राय होकर उनके साथ धारदार हथियार से प्राणघातक हमला और अंदरूनी चोटें फिर उसको फिरौती नहीं देने पर हरियाणा ले गए वहां से वह रात को जैसे तैसे करके भाग निकला आज जालौर एसपी साहब के समक्ष हाजिर हुआ उनके साथ जो वारदात हुई उनका वीडियोग्राफी बयान दिए,मेडिकल भी करवाया और यह भी कहा मुझे सांचौर चितलवाना पुलिस पर भरोसा नहीं है वह मुझे मरवा भी सकते हैं इसलिए मैं आपबीती बात आपको बताने आया हूं और मुझे अभी भी मेरे परिवार और मेरी जान को खतरा है से मेरा निवेदन है मुझे और मेरे परिवार की सुरक्षा करवाई जाए l
Tags
jalore