जगदीश विश्नोई राजस्थान पुलिस प्राइड अवार्ड से सम्मानित
byEk Aaina Bharat-
एक आईना भारत/बम्बोर
जगदीश विश्नोई राजस्थान पुलिस प्राइड अवार्ड से सम्मानित
दैनिक भास्कर द्वारा आयोजित पुलिस प्राइस पुरस्कार समारोह में जगदीश बिश्नोई को राजस्थान पुलिस में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया जगदीश विश्नोई द्वारा कोतवाली में आने वाले पेचीदा केसों का सफलतापूर्वक निस्तारण करने पर उन्हें यह सम्मान दिया गया डूंगरपुर पुलिस थाना कोतवाली में पदस्थ जगदीश विश्नोई के द्वारा उन पेचीदा केसों को सुलझाया गया जो पुलिस विभाग के लिए बेहद मुश्किल हो गए थे पुलिस प्रशासन द्वारा जगदीश विश्नोई को उन्हीं केशों को सुपुर्द किया जाता है जो पूरे डिपार्टमेंट के लिए पेचीदा हो जाते हैं उन केसो का निस्तारण जगदीश विश्नोई द्वारा सही तरीके से करने पर दैनिक भास्कर द्वारा आयोजित पुलिस प्राइड समारोह में उन्हें सम्मानित किया गया