एक आईना भारत
गौशाला मे टीन शेड व 113 पौधे भेंट कर मनाया जन्मदिन
जोधपुर ग्रामीण चामू-क्षेत्र के बारनाऊ ग्राम पंचायत के आदुजी महाराज की ढाणी स्थित हरि कमल कुन्ज निवासी पुखराज शर्मा पुत्र हरिकिशन शर्मा ने मंगलवार को अपनी पुत्री किरण शर्मा के जन्मदिन के अवसर पर श्री कृष्णा गोपाल गौशाला पल्ली मे 20×20 का गायो के लिये टीन शेड,गुड व 113 पौधे भेंट कर जन्मदिन मनाया। अध्यक्ष नारायणराम भाटिया,सचिव मांगीलाल चौधरी ने बताया कि जन्मदिन के कार्यक्रम के दौरान 27541 रु केश गौभक्तो द्वारा भेंट किये गये।शर्मा की पहल से ग्रामीणो के गौशाला के प्रती सहयोग का भाव बढ़ेगा।जिससे गायो के चारे पानी की व्यवस्था आसानी से हो सकेगी।इस मौके हरिकिशन शर्मा,भीयाराम, पुर्व सरपंच प्रेमराज शर्मा,भीयाराम शर्मा,सुरेश उपाध्याय,गणपतलाल, मोहन सिंह,चुनाराम मुंड,सुनिल शर्मा,मांगीलाल गोरा,दुर्गेश शर्मा,रेवतराम गोरा, घासीराम,मोतीलाल,पुरुषोतम,सुरेश,टीकम,दिलीप,हितेश,कुलदीप,बबलू,जयदीप, गायक कलाकार ओमाराम,सन्तोष तेतरवाल ,देवाराम व मगराज शर्मा सहित ग्रामीण उपस्थित थे।
Tags
Jodhpur