एक आईना भारत/बम्बोर
कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए मनाएंगे त्योहार
सामाजिक कार्यकर्ता दीपाराम गंन्डेर ने बताया पुलिस चौकी में ,गांव के जोधपुर पुलिस कमिश्नर जोश मोहन के आदेश अनुसार केरू गांव में मौजूद व्यक्तियों की चौकी में बैठक रखी गई कोरोना गाइड लाइन की पालना करते हुए जिसमें चौकी इंचार्ज सोता राम चौधरी वह राजीव गांधी थाना नगर थाना अधिकारी मूल सिंह भाटी आपसी सुधार पर्व मनाने की अपील की गई जिसमें थाना अधिकारी ने कहा आगे भी आने वाले त्योहार है उनको भी सरकारी आदेश के अनुसार मनाया जाए और गांव में भाई सारा आपस में रखा जाए इद ओर आगामी त्यौहार जैसे सावन के महीने में आने वाले त्योहार सभी को देखते हुए गांव वालों को थाना अधिकारी महोदय द्वारा अच्छी जानकारी दी गई लकी गाइडलाइन की पालना हो सके सरकारी और नियमों क उल्लंघन ना हो थाना अधिकारी मुल सिंह भाटी व चौकी इंचार्ज ने सुताराम ने कहा कि आपके गांव में चौकी हैं कोई भी अपराधिक मामला हो आप हमैं कह सकते हैं जोधपुर की पुलिस हमेशा ग्राम वासियों के साथ हैं पुलिस के प्रति आपको भी विश्वास रखना है गांव के मौजूद लोगों ने अपने विचार रखें और गांव में आगामी त्यौहार पर आपसी भाई साहब प्रेम रखने की अपील की गई और बीट कांस्टेबल मांगीलाल बिश्नोई का गांव वालों ने थाना अधिकारी के सामने अच्छे कार्य करने पर सराहना की साथ ही में इस मौके पर समाजसेवी गणेश सारण के जन्मदिन पर चौंकी में पौधारोपण भी किया गया जिसमें थाना अधिकारी राजीव गांधी नगर मूल सिंह भाटी ,केरू चोकी
इंचार्ज ASI सुरता राम, चौधरी, बीट कांस्टेबल मांगीलाल बिश्नोई, सरपंच प्रतिनिधि परशुराम भंवरिया, रसुल खान मुनीम ,डिके मेघवाल , समाजसेवी ईश्वर सिंह फौजी, पुनाराम बाडेटा, रामा,,रामा राम बिश्नोई , हेड कांस्टेबल आईदान राम चौधरी , स्पेशल टीम पुलिस के महेश विश्नोई रामा राम विश्नोई, समाज सेवी गणेश सारण, अक्षय भैराराम बाडेटा ओमप्रकाश सारण आर्मी राजू सारण मदन मेघवाल भगतासनी कमलेश विश्नोई राजूराम मरवण दिनेश बिश्नोई विक्रम बिश्नोई गुलाब चौहान गोपाल शाहा जगदीश जोशी ढेलडीं काकी वह आदि ने लोग उपस्थित थे
Tags
bambore