महामण्डलेश्वर, कथा वाचिका देवी ममता के जन्मोत्सव व गुरू पूर्णिमा पर होगा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन
राॅयल ग्रूप नागौर के संयुक्त तत्वाधान में प्रातः 9 से
सायं 5 बजे तक होगा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर
महामण्डलेश्वर के कर-कमलों द्वारा करवाया पर्दे का विमोचन
एक आईना भारत / नागौर
नागौर। विश्व स्तरीय गो चिकित्सालय, नागौर में 24.7.21 को गुरू पूर्णिमा महोत्सव व महामण्डलेश्वर स्वामी कुशालगिरी महाराज का 47 वां जन्मोत्सव व प्रसिद्ध कथा वाचिका देवी ममता के 20 वें जन्मोत्सव (23.7.21) कार्यक्रम कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए धूमधाम से मनाया जायेगा।
गो चिकित्सालय के मुख्य व्यवस्थापक श्रवणराम बिश्नोई ने बताया कि कोरोना के मुश्किल वक्त में रक्तदान किसी की जिंदगी बचा सकता है, ब्लड कैंसर, थैलेसीमिया और दूसरी गंभीर बीमारियों के लिए रक्त की जरूरत होती है।
ऐसी मुश्किल घड़ी में मरीजों की जान बचाने के लिए सर्व समाज राॅयल ग्रूप नागौर के संयुक्त तत्वाधान में 24.7.21 को विश्व स्तरीय गो चिकित्सालय में महामण्डलेश्वर, देवी ममता के जन्मोत्सव व गुरू पूर्णिमा के उपलक्ष में विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन होने जा रहा है।
रक्तदान शिविर का समय प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक रहेगा। जिसमें युवा बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेकर रक्त दान करेंगे। इस हेतु आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर के पर्दे का विमोचन महामण्डलेश्वर के कर-कमलों द्वारा करवाया गया।
इस शिविर में स्थानीय जिला अस्पताल के ब्लड बैंक की टीम मौजूद रहेगी। शिविर में एकत्रित होने वाले रक्त को जिला अस्पताल के रक्त कोष में संचित किया जायेगा। इससे जरूरतमंद लोगो की मदद की जायेगी।
Tags
nagour