आर ए एस भर्ती परीक्षा 2018 में शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा के रिश्तेदारों के साक्षात्कार एवं चयन प्रक्रिया की जांच हो





आर ए एस भर्ती परीक्षा 2018 में शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा के रिश्तेदारों के साक्षात्कार एवं चयन प्रक्रिया की जांच हो

भाजयूमो जालोर ने आहोर उपखंड अधिकारी को राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

एक आईना भारत /आहोर 

हाल ही में आरपीएससी राजस्थान द्वारा जारी किए गए आर ए एस 2018 भर्ती के परिणामों में जिस तरीके से शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के परिजनों का चयन हुआ है उनके सभी रिश्तेदारों को साक्षात्कार में 80% अंक दिए जाते हैं । ऐसे में चयन प्रक्रिया पर संदेह होता है। इस को लेकर भाजयूमो जालोर ने आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित , पूर्व मंत्री भूपेंद्र देवासी एवं भाजयूमो जिलाध्यक्ष गजेन्द्रसिंह सिसोदिया के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी आहोर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।

विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने बताया  की
शिक्षा मंत्री के परिवार के सदस्यों के चयन प्रक्रिया की जांच सीबीआई द्वारा करवायी जाए एवं इसमें दोषी पाए जाने वाले समस्त अधिकारियों एवं नेताओं को कठोर से कठोर सजा दी जाए ।


पूर्व मंत्री भूपेंद्र देवास ने कहा कि राजस्थान सरकार भ्रष्टाचार के नए आयाम रच रही है। जिमसें हाल ही में हुए आरपीएससी द्वारा जारी आर ए एस 2018 भर्ती  को ही देख लो। शीघ्र ही  परिणाम में गोविंद सिंह डोटासरा शिक्षा मंत्री राजस्थान के रिश्तेदार जो उतीर्ण हुए हैं उनका पुनः उच्च स्तरीय कमेटी बनाकर साक्षात्कार करवाया जाए । तथा आगामी समय में आरपीएससी द्वारा परीक्षाओं में लिए जाने वाले साक्षात्कार की वीडियोग्राफी करवाई जाए जिससे कि पारदर्शिता बनी रहे ।


भाजयूमो जिलाध्यक्ष गजेन्द्रसिंह सिसोदिया ने कहा कि युवा मोर्चा परिणाम एवं सफल अभ्यर्थियों पर कतई आक्षेप नहीं लगा रहा हम सभी उन सफल अभ्यर्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हैं जिन्होंने अपनी मेहनत एवं कठोर परिश्रम से यह सफलता हासिल की है परंतु इन सभी के बीच राजनीतिक पद का फायदा उठाते हुए जिस तरह से एक परिवार विशेष के लोगों का चयन हुआ है इस पर युवा मोर्चा जालौर अपना विरोध दर्ज करवाता है तथा इस विषय की उच्च स्तरीय जांच की मांग करता है।और यह भी मांग करते हैं की शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा या तो अपना इस्तीफा शीघ्र दें अन्यथा उन्हें पद से बर्खास्त किया जाए 
कार्यक्रम संयोजक किशनाराम प्रजापत ने  सभी कार्यकर्ताओ को धन्यवाद  ज्ञापित किया 
कार्यक्रम सहसंयोजक राहुल व्यास हरजी ने यह जानकारी दी
इस कार्यक्रम में शंकरदान चारण  उगमसिंह जेठू सिंह  बंशीलाल सुथार  पुखराज ओड पप्पु सिंह रामदेव सिंह मोहन मेवाड़ा राम सिंह  समुंदर सिंह संजय माली  सवाई सिंह विशन सिंह  भोपाल सिंह काम्बा  हितेश ओझा युवराज सुथार दिपक मेघवाल परमवीर सिंह कैलाश शर्मा थानाराम चौधरी अमृत देवासी जितेंद्र दवे रेवत सिंह सुरेंद्र देवड़ा  रतन सुथार , जोगेश सेन , हेमेन्द्र सिंहः बगेड़िया रमेश राणा बाबूलाल सेन प्रकाश  प्रजापत अनोपसिंह कानाराम भवानी सिंह  वीरमदेव सिंह टीमाराम हरिशंकर शर्मा नरसी सुथार
सहित युवा मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे
और नया पुराने