किशन सुंदेशा कार्ल लैंडस्टीनर अवार्ड-2021 से नवाज़े गए।

किशन सुंदेशा कार्ल लैंडस्टीनर अवार्ड-2021 से नवाज़े गए।

एक  आईना भारत  /  

जालोर। रक्तकोष फाउंडेशन द्वारा प्रदत्त कार्ल लैंडस्टीनर श्रेष्ठ रक्तदान अवार्ड 2021 से रक्तकोष फाउंडेशन जालोर के जिला सचिव किशन सुंदेशा को  नवाजा गया है। उपखण्ड अधिकारी जालोर चम्पालाल जीनगर ने किशन सुंदेशा को मेडल पहनाकर और अवार्ड देते हुए कहा कि रक्तदान एक महादान है जिसके माध्यम से जरुरतमन्द मरीज को नया जीवन मिलता है। रक्तदान और रक्तदान के प्रति आमजन में जागृति पैदा करने की दिशा में रक्तकोष फाउंडेशन के राज्य स्तरीय प्रयास सराहनीय है। यह अवार्ड कई अन्य रक्तदाताओं को रक्तदान के क्षेत्र में आगे आकर काम करने के लिए प्रेरणादायी साबित होगा। रक्तकोष फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामगोपाल ने कहा कि रक्तकोष फाउंडेशन के संस्थापक आईएएस डॉ जितेंद्र कुमार सोनी ने विश्व रक्तदाता दिवस पर राज्यभर में रक्तदान के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले 10 रक्तवीरों को कार्ल लैंडस्टीनर श्रेष्ठ रक्तदान अवार्ड 2021 से नवाज़े जाने की घोषणा की थी। किशन सुंदेशा ने विगत तीन वर्षों में बतौर ब्लॉक प्रभारी सर्वश्रेष्ठ कार्य किया था जिसके फलस्वरूप यह सम्मान दिया गया है। इस अवसर पर रक्तकोष फाउंडेशन जालोर के जिलाध्यक्ष अरविंद पारंगी और जालोर कॉलेज एलुमनी एसोसिएशन के महासचिव प्रकाश चौधरी भी उपस्थित रहें।
और नया पुराने