रक्तकोष जोधपुर जिला सचिव जितेन्द्र बांता चौधरी कार्ल लैंडस्टीनर अवार्ड-2021 से नवाज़े गए।
एक आईना भारत
जोधपुर। रक्तकोष फाउंडेशन द्वारा प्रदत्त कार्ल लैंडस्टीनर श्रेष्ठ रक्तदान अवार्ड 2021 से रक्तकोष फाउंडेशन जोधपुर के जिला सचिव जितेन्द्र बांता चौधरी को नवाजा गया। राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर के वित्तीय सलाहकार दशरथ कुमार सोलंकी ने सिल्वर मेडल पहनाकर और अवार्ड देकर सम्मानित करते हुए कहा कि रक्तकोष फाउंडेशन द्वारा देशभर में जरुरतमन्द मरीजों के लिए रक्तदान करवाया जाता है और साथ रक्तदान के प्रति जागरूकता का संचार करवाने हेतु विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित करवाई गई जो सराहनीय है। वस्तुतः रक्तदान से बढ़कर कोई बड़ा अन्य दान नहीं होता है। रक्तकोष फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामगोपाल ने कहा कि रक्तकोष फाउंडेशन के संस्थापक आईएएस डॉ जितेंद्र कुमार सोनी ने विश्व रक्तदाता दिवस पर राज्यभर में रक्तदान के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले 10 रक्तवीरों को कार्ल लैंडस्टीनर श्रेष्ठ रक्तदान अवार्ड 2021 से नवाज़े जाने की घोषणा की थी। जितेंद्र बांता चौधरी ने विगत तीन वर्षों में बतौर जोधपुर जिला सचिव सर्वश्रेष्ठ कार्य किया था जिसके फलस्वरूप यह सम्मान दिया गया है। जितेन्द्र बांता चौधरी ने जिला कलेक्टर नागौर और रक्तकोष फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी का आभार जताते हुए और अधिक समर्पण से कार्य करने की प्रतिबद्धता जाहिर की।
Tags
Jodhpur