कान्तिलाल मीणा धार के रेगिस्तान की उभरती हुई आवाज...
एक आईना भारत /
कांति लाल मीणा जालोर जिले के आहोर तहसील के अंतर्गत जोड़ा के रहने वाले हैं। सम-सामयिक, सामाजिक मुद्दों को प्रकाश में लाकर चर्चा में रहने वाले कान्तिलाल मीणा अखिल भारतीय मीणा छात्र महासभा के जोधपुर संभाग महासचिव हैं, राजकीय महाविद्यालय आहोर (जालोर) से छात्रसंघ उपाध्यक्ष प्रत्याशी भी रहे हुए है। वह मीणा जनजाति से ताल्लुक रखते हैं।
कान्तिलाल मीणा का जन्म राजस्थान के जालोर जिले में आदिवासी किसान परिवार में 03 जुलाई 1997 को हुआ है। कान्तिलाल मीणा ने राजस्थान के जालोर स्थित राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल, उम्मेदपुर से 12 वीं पास की है। वहीं उन्होंने अपनी बीए कि पढाई राजकीय महाविद्यालय, आहोर (जालोर) एवं राजकीय बांगड़ पीजी महाविद्यालय, पाली राजस्थान से एमए कि पढाई पुरी की है।
किसानों, मजदूरों, छात्रों के लिए समय-समय पर सोशलमिडिया व जमिनी स्तर पर आवाज उठाते रहते है।
कान्तिलाल मीणा 2018 से कॉलेज कि राजनीति से सक्रिय हैं उन्होंने कई बार आहोर कॉलेज के छात्रों कि समस्या जैसे कॉलेज भवन निर्माण, कॉलेज में सीटें बढाने पर छात्रों कि आवाज उठाई है।
उन्होंने 2018-19 में राजकिय महाविद्यालय, आहोर (जालोर) से छात्रसंघ चुनाव में उपाध्यक्ष पद पर निर्दलीय चुनाव लडा था मजे कि बात ये है कि उनकी सीधी टक्कर एबीवीपी के उम्मीदवार से रही थी जिसमें कान्तिलाल मीणा मात्र 4 मत से चुनाव हार गए थे।
कान्तिलाल मीणा ने अपनी बीए कि पढाई आहोर कॉलेज से पुरी करने के बाद एमए कि पढाई राजकीय बागड स्नातकोत्तर महाविद्यालय पाली से कि हैं।
कान्तिलाल मीणा ने 2018 से लेकर कही मुद्दे को लेकर संघर्ष किया है जैसे बात कि जाए तो विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त पर राजकीय अवकाश कि मांग, जालोर में जनजाति छात्रवास कि मांग, मारवाड जनजाति विकास क्षेत्रीय बोर्ड के गठन करवाने के लिए उनका संघर्ष रहा हैं।
मीणा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मजबूत पकड़ हैं, ट्विटर पर मीणा के 9 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं जबकी मीणा खुद 5 हजार लोगों को फॉलो कर रहे हैं। वहीं कान्तिलाल मीणा के ट्विटर इंफो के मुताबिक, सोशल एक्टिविस्ट हैं।
ट्विटर पर कान्तिलाल मीणा को हेमराज मीणा उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा:- थार के रेगिस्तान में एसटी का एक विधायक हैं जनजाति बिखरी हुई आबादी में हैं कोई सरकार तक उनकी आवाज कोई नहीं पहुंचाता। ऐसे में बिना किसी राजनीति पद पर कान्तिलाल मीणा इन समुदायों के उत्थान के लिए उगता हुआ सूरज हैं।
कान्तिलाल मीणा राजनेता डॉ. किरोड़ी लाल मीणा को अपना आदर्श मानता हैं।
Tags
jalore