बापूबाल मन्दिर स्कूल में 219 महिला पुरूषों का उत्साहपूर्वक टीकाकरण लगाई





बापूबाल मन्दिर स्कूल में 219 महिला पुरूषों का उत्साहपूर्वक टीकाकरण लगाई

जालौर शहर में दिनांक 12/7/2021 को उपखण्ड अधिकारी जीनगर के निर्देशानुसार सूरजपोल के बाहर बापूबाल मन्दिर स्कूल में 18 वर्ष व 45 वर्ष से ऊपर अधिक आयु वर्ग के महिलाओं और पुरुषों का पहला व दूसरा कोरोना वैक्सीन का टिकाकारण लगाई गया । रमेश कुमार गहलोत ने बताया कि  में केंम्प में चिकित्सा विभाग से गौतम परिहार , मेलनर्स -2 चन्द्रप्रकाशा बामणिया ,  मेलनर्स - पतराराम  मेलनर्स -2 व बीएल ओ . सुरेन्द्र कुमार ,  मांगीलाल आर्य , बरकत खान , खुशवंत नाग ,  महेन्द्र चौहान ( कम्प्युटर आपरेट ) द्वारा उत्साहपूर्वक कोरोना वैक्सीन की 219 महिलाओं और पुरुषों को टीका लगाया गया । कैम्प के दौरान टीकाकरण हेतु लोगों में काफी उत्साहित नजर आया ।
और नया पुराने