बढ़ती मंहगाई को लेकर आहोर युवा कांग्रेस ने शुरू किया हस्ताक्षर अभियान
एक आईना भारत। उम्मेदपुर
केंद्र सरकार में बढ़ती मंहगाई को लेकर आहोर युवा कांग्रेस ने आहोर उपखंड कार्यालय के सामने कांग्रेस नेता पीसीसी सदस्य सवाराम पटेल, पीसीसी सदस्य ऊमसिंह राठौड़, आयोजना समिति सदस्य विरेन्द्र जोशी, पूर्व प्रधान भंवरलाल मेघवाल, कांग्रेस नेता गजेंद्रसिंह डोडियाली, महासचिव लीलाकंवर राजपुरोहित, पंचायत समिति सदस्य मांगीलाल चौधरी, पंचायत समिति सदस्य मुकेश बोस हरजी, युवा विधानसभा अध्यक्ष दीपीका शर्मा, युवा ब्लोकअध्यक्ष समीर खान सहित कांग्रेस कार्यकताओं ने हस्ताक्षर अभियान शुरू कर एसडीएम कार्यालय के सामने मोदी का पुतला फुंककर विरोध प्रदर्शन किया पीसीसी सदस्य सवाराम पटेल ने बताया की मोदी सरकार में दिनों-दिन महंगाई बढ़ रही मंहगाई रोकने में भाजपा सरकार विफल हो रही है और युवा विधानसभा अध्यक्ष दीपिका शर्मा ने बताया की अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार केंद्र की भाजपा सरकार की गलत नीतियों से पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों व बढ़ती मंहगाई के खिलाफ़ युवा कांग्रेस द्वारा हस्ताक्षर विरोध प्रदर्शन कर मोदी का पुतला जलाकर विरोध जताया और आहोर मण्डल युवा ब्लोक अध्यक्ष समीर खान ने केंद्र सरकार को आडे हाथ लेते हुए बताया की महंगाई बढ़ती जा रही है केंद्र की मोदी सरकार महंगाई को रोकने में विफल हो रही है। इस अवसर पर जुझाराम चौधरी रिडमल ढाणी, युवा नेता गजेसिंह वेडिया,निम्बला सरपंच पुखराज , महेन्द्रसिंह बालोत मोरू, विक्रमसिंह पचानवा, भरतसिंह राजपुरोहित, कांग्रेस युवा नेता प्रथ्वीसिंह आहोर, चंदन रावल, शंकर चौधरी, लखमाराम थांवला, संजय ठाकुर उम्मेदपुर, खसाराम, गोपाराम, उदाराम, रविगर्ग , योगेश राणा, श्रीपाल सिंह पचानवा, वेलाराम, रंजीत कुमार, रमेशकुमार, लीलाराम, सुरेश प्रजापत समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Tags
ummedpur