निजी शिक्षण संस्थानों द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन




  निजी शिक्षण संस्थानों द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन 
एक आईना भारत/बम्बोर


स्कूल शिक्षा परिवार के मंडोर ब्लॉक अध्यक्ष ललित प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में सरकार द्वारा स्कूलों को खोलने सरकारी स्कूलों में बिना टीसी के प्रवेश नहीं देने , पोर्टल को पूर्ण रूप से खुला रखने,  आरटीई का भुगतान तुरंत  कराने आदि मांगों को मनवाने हेतु मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मंडोर को ज्ञापन दिया गया l मन्डोर ब्लाक के संरक्षक लक्ष्मण गेनण ने कहा   कि सरकार द्वारा हमारी मांगे समय रहते नहीं मानी गई तो हम निजी स्कूल संचालक जयपुर में राजभवन का घेराव करेंगे l ज्ञापन देने हेतु स्कूल शिक्षा परिवार मंडोर के निजी स्कूल संचालक ओम प्रकाश चौधरी ,ओम प्रकाश सियाग ,सिया राम चौधरी ,प्रेमा राम डूडी ,बुधाराम सारण, दौलत सिंह खींची ,यशवंत सिंह यादव ,मधुराम सीरवी ,कानाराम चौधरी ,रामदयाल डूडी, सुरेंद्र सीरवी एवं दुर्गा राम चौधरी उपस्थित थे l
और नया पुराने